मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस में पुलिस के हाथ तीनों आरोपियों तक पहुंच चुके हैं. स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी और उसके ड्राइवर के बाद पुलिस ने बुधवार को इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने खुलासा किया है कि 24 अप्रैल 2012 को शीना का कत्ल किया गया था. गला दबाकर मारने के बाद शव को अगले रोज रायगढ़ के जंगल में पेट्रोल से जलाया गया था. इस पूरी वारदात के वक्त इंद्राणी भी रायगढ़ में मौजूद थी. बुधवार देर शाम पुलिस ने पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से भी पूछताछ की है. मुंबई पुलिस गुरुवार को गुवाहाटी में शीना के भाई मिखाइल से भी पूछताछ की जाएगी. मिखाइल ने दावा किया है उसे कत्ल की असल वजह पता है.
खार पुलिस ने मंगलवार को इंद्राणी को गिरफ्तार किया था. उन्हें 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
रिश्तों की उलझन
पीटर मुखर्जी ने दावा किया है कि इंद्राणी ने
शीना को अपनी बहन बताया था, जबकि वह उसकी बेटी थी. पुलिस को शक है कि
तीसरे पति के बेटे से अफेयर के चक्कर में हत्या की गई. इंद्राणी और शीना के
रिश्तों को लेकर नए दावे के बाद पुलिस मुंबई में पीटर से पूछताछ के लिए
उनके घर पहुंच गई. उधर, कोलकाता में भी पुलिस इंद्राणी
के पहले पति संजीव खन्ना से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची और गिरफ्तार कर
ले गई. खन्ना 24 परगना (प. बंगाल) में रिजॉर्ट चलाते हैं.
बताया जाता है कि शीना इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ दास की बेटी थी. शीना पर हुए खुलासे से इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी भी हैरान हैं. उन्होंने आजतक से कहा कि उन्हें सच्चाई का पता नहीं था. समझा जा रहा है कि इंद्राणी की बेटी शीना और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल के बीच अफेयर कत्ल की वजह है. इंद्राणी को यह अफेयर पसंद नहीं था.
'मैं जानता हूं क्यों हुआ मर्डर'
खुद को इंद्राणी का बेटा बता रहे मिखाइल बोरा ने गुवाहाटी में कहा कि वे जानते हैं कि किस वजह से शीना का मर्डर हुआ. लेकिन इसका खुलासा करने से पहले वे इंद्राणी के पुलिस में दिए बयान का इंतजार करेंगे.
इस बीच, खबर है कि आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रह चुकीं इंद्राणी ने शीना के मर्डर की बात कबूल कर ली है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और इंद्राणी गिरफ्त में आईं . इंद्राणी को मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने शीना के मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया था. वे 31 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी.