scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस में तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ी, कोर्ट में बेहोश हुई इंद्राणी

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाते हुए 5 सितंबर तक कर दी है.  इस बीच, सूत्रों ने बताया है कि इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने केस से दूरी बना ली है.

Advertisement
X
शीना की हत्या की जांच कर रही है मुंबई पुलिस
शीना की हत्या की जांच कर रही है मुंबई पुलिस

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाते हुए 5 सितंबर तक कर दी है.  इस बीच, सूत्रों ने बताया है कि इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने केस से दूरी बना ली है. वह कानूनी लड़ाई में पत्नी की साथ नहीं देंगे. मुंबई पुलिस की मांग पर कोर्ट इंद्राणी, उसके दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय की रिमांड बढ़ा सकता है.

Advertisement

इंद्राणी ने लगाया हिरासत में मारपीट का आरोप
इससे पहले इंद्राणी ने हिरासत में मारपीट का आरोप लगाया. इंद्राणी के वकील ने मुलाकात के बाद कमिश्नर से इसकी शिकायत की है. वकील ने कहा है कि इंद्राणी के चेहरे पर सूजन थी. पुलिस उनसे जबरन जुर्म कबूल करवाने की कोशिश कर रही है.

ढाई लाख रुपये में दी गई सुपारी
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ ने दावा किया है कि मिखाइल की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये में सुपारी भी दी गई थी. पुलिस ने कॉन्टैक्ट किलर को हिरासत में भी लिया है. कॉन्टैक्ट किलर ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसे सुपारी इंद्राणी ने ही दी थी. पुलिस अब उसे और इंद्राणी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.

चार बार की थी मिखाइल को मारने की कोशिश
मिखाइल ने पुलिस को बताया कि इंद्राणी पहले भी तीन बार उन्हें मारने की कोशिश कर चुकी थी. एक बार इंद्राणी ने उन्हें पुणे के मेंटल हॉस्पिटल भी भिजवा दिया था. शीना की हत्या से पहले दो बार गुवाहाटी जाकर इंद्राणी ने मिखाइल को ड्रग्स देकर मारने की कोशिश की थी. नाकाम रहने के बाद चौथी बार सुपारी ही दे डाली.

Advertisement

शीना मर्डर केस में ताजा अपडेट

इंडिया टुडे असम में इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ दास के परिवार के पास पहुंचा. सिद्धार्थ के भाई शांतनु ने पुष्टि की है कि शीना और मिखाइल सिद्धार्थ के बच्चे हैं. सिद्धार्थ 10 साल से परिवार के संपर्क में नहीं हैं.

- पुलिस ने संजीव और ड्राइवर श्याम राय को घटनास्थल ले जाकर रविवार को क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश की, पर हो नहीं सका. सोमवार को दोबारा यह कोशिश की जाएगी, ताकि सबूत जुटाए जा सकें.

- इंद्राणी के घर से रविवार को एक और सूटकेस बरामद हुआ. यह सूटकेस वैसा ही है जैसा शीना के शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था. शक है कि यह मिखाइल की हत्या के लिए लाया गया था.

- मिखाइल ने बताया है कि इंद्राणी ने पारिवारिक विवाद निपटान के नाम पर 24 अप्रैल 2012 को उन्हें बुलाया था और वर्ली के एक होटल में रखा था. इंद्राणी और संजीव ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था.

Advertisement
Advertisement