जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद ने सात दिन बाद अपनी मां से बात की. शेहला रशीद ने कहा कि उनकी मां फोन पर रो रही थीं. इसके अलावा शेहला रशीद ने कहा कि ईद पर परिवारों को अलग करने का अंजाम बीजेपी को भुगतना होगा.
शेहला रशीद ने ट्वीट कर बताया, 'मेरी मां ने कई कठिनाइयों का सामना करते हुए डीसी ऑफिस से मुझे कॉल किया. वह फोन पर रो रही थीं और पूछ रही थीं कि मैं कहां हूं. अगर मुझे गिरफ्तार किया गया है तो क्या मैं ठीक हूं. सात दिन के बाद उनसे बात की. मुझे उम्मीद है कि ईद पर परिवारों को अलग करने का परिणाम बीजेपी को भुगतना होगा.'
My mother navigated dozens of checkpoints and difficulties and called me from the DC Office. She was agitated, crying over the phone and asking where I am, if I've been arrested, whether I'm okay. Spoke to her after 7 days. I hope BJP pays for this, for separating families on Eid
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) August 10, 2019
दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता था. वहीं जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में भी बांटा गया है. इसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए हैं. जिसके बाद कई लोग इसके विरोध में भी आ गए हैं.
शेहला रशीद भी इसका विरोध कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक शेहला रशीद दिल्ली में हैं और सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात भी कह चुकी हैं.