कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर उनकी ही पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला हमलावर हैं. सोमवार को एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा, वहीं सुबह से ही पूनावाला ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बिगुल बजा दिया.
शहजाद ने पहले आरोप लगाए कि राहुल गांधी को जिताने के लिए बतौर अध्यक्ष पद एक डमी कैंडिडेट को खड़ा किया जा सकता है. जब कांग्रेस नेताओं ने शहजाद को तवज्जो नहीं दिया तो उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर हमला करते हुए राहुल को शहजादा कह डाला. साथ ही पीएम मोदी से सवाल करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष को ही सवालों के घेरे में ला दिया.
दरअसल राहुल गांधी आज कल हर रोज बीजेपी और प्रधानमंत्री से गुजरात सरकार के कामकाज को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में रैली के दौरान भी शहजाद पूनावाला का जिक्र कर दिया जिससे अब उन्हें काफी हिम्मत मिल गई है. शहजाद ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि आप ताज लेकर नामांकन पत्र भरने जाते तो क्या बेहतर नहीं होता.
राहुल जी मेरा पहला सवाल : आप ताज लेकर जाते nomination paper नहीं तो क्या बेहतर नहीं होता? दूसरा सवाल: आप मुझसे डर गए और सदस्य नहीं हूँ ऐसा आपके चेलों ने कहा- पर Manish Tewari आपके नेता है ना? उनकी बातों पर आपकी राय? तीसरा सवाल: क्या मैं AICC आऊँगा तो Safdar Hashmi वाला हाल होगा? https://t.co/1FXq3BRxn3
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 4, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए शहजाद के नामांकन की मांग को चुनावी मुद्दा बना दिया. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का ही एक नेता पार्टी में वंशवाद को लेकर सवाल उठा रहा है. शहजाद ने भी अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नामांकन को कांग्रेस पार्टी के लिए काला दिवस बताया है.