भारत और बांग्लादेश में तीस्ता जल समझौते को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा. नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान सोमवार को शेख हसीना संबोधित कर रही थी, तभी अंग्रेजी में भाषण देते-देते उन्होंने हिंदी में बोला कि 'पता नहीं, दीदीमोनी क्या करेगा, करेगा भी नहीं?'
#WATCH: Bangladesh PM Sheikh Hasina speaks on West Bengal CM Mamata Banerjee and Teesta issue,at India Foundation Awareness programme #Delhi pic.twitter.com/144LUEUje5
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
नहीं पसंद आया ममता का सुझाव
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने तीस्ता समझौते को लेकर एक सुझाव दिया था. ममता ने तीस्ता के बजाय अन्य नदियों के पानी के बंटवारे का सुझाव दिया था. ममता का यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना दोनों को ही पसंद नहीं आया था. शेख हसीना ने इस मुद्दे पर कहा कि पानी मांगा तो कुछ और दिखा दिया, लेकिन अब पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया है. देखते हैं कि क्या होता है. हसीना बोलीं कि दीदीमोनी ने एक काम किया है, उन्होंने कहा है कि हम बिजली देंगे. पानी मांगा पर बिजली दे दिया पर ठीक है कुछ तो दिया.
जल समझौता काफी जरुरी
हसीना बोलीं कि भारत और बांग्लादेश में जल बंटवारा होना बेहद जरुरी है. इससे भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में नया मोड़ आएगा. इस मौके पर हसीना ने भारत और बांग्लादेश के बीच हुए लैंड एग्रीमेंट के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिनों के भारत दौरे पर हैं. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. शेख हसीना जब भारत दौरे पर आईं, तो वह भारत के कई नेताओं के लिए कई प्रकार के तोहफे लाईं. शेख हसीना ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की.