इस बार के विधानसभा चुनावों में दिल्ली में कांग्रेस ने अपनी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से किनारा कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आठ लोगों की एक टीम भी बनाई है, जिसमें शीला दीक्षित का नाम शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टीम में सज्जन कुमार, अजय माकन, जेपी अग्रवाल, जगदीश टाइटलर, महाबल मिश्रा, जयकिशन, अरविंदर सिंह लवली और हारुन यूसुफ शामिल हैं.
शीला दीक्षित बोलीं, नहीं लड़ूंगी चुनाव
दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एलान किया है कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि वैसे भी उनसे किसी ने पूछा नहीं है. आजतक की संवाददाता श्वेता शर्मा ने शीला दीक्षित से एक्सक्लूसिव बातचीत की. शीला दीक्षित से जब पूछा गया कि वो दिल्ली की इस हालत के लिए किसको जिम्मेदार मानती हैं, उन्होंने जवाब दिया- 'इसके लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी और मिस्टर केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल) जिम्मेदार हैं. जिन्होंने लोगों से झूठे वादे किए काम नहीं किया. उन्होंने आम जनता को बस सपने ही दिखाए.'