scorecardresearch
 

अब सक्रिय राजनीति में लौटेंगी पूर्व गवर्नर शीला दीक्ष‍ित, दिल्ली कांग्रेस में फूंकेंगी जान!

केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद अब इस बात की पूरी संभावना है कि शीला दीक्षि‍त सक्रिय राजनीति में लौटेंगी. दिल्ली में खोया जनाधार हासिल करने के लिए कांग्रेस अगले चुनाव में शीक्षा दीक्ष‍ित को दारोमदार सौंप सकती है.

Advertisement
X
शीला दीक्ष‍ित (फाइल फोटो)
शीला दीक्ष‍ित (फाइल फोटो)

केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद अब इस बात की पूरी संभावना है कि शीला दीक्षि‍त सक्रिय राजनीति में लौटेंगी. दिल्ली में खोया जनाधार हासिल करने के लिए कांग्रेस अगले चुनाव में शीक्षा दीक्ष‍ित को दारोमदार सौंप सकती है.

Advertisement

हालांकि शीला दीक्षि‍त ने खुद दिल्ली की सियासत में लौटने को लेकर फिलहाल कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पद छोड़ने के बाद अब वे खुलकर इस बारे में बात करेंगी. वैसे सियासत में उनकी नई पारी को लेकर साफ संकेत मिल चुके हैं.

पिछले सोमवार को कांग्रेस भवन में कई स्थानीय नेताओं ने शीक्षा दीक्षि‍त के साथ बंद कमरे में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में शीक्षा दीक्षि‍त को एक बार फिर से दिल्ली चुनाव में जान डालने की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर चर्चा हुई. पार्टी समझ रही है कि अगर युवाओं को लुभाना है, तो एक बार फिर से शीला दीक्षि‍त का चेहरा सामने लाना होगा. शीला लगातार तीन बार दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं. 

कांग्रेस को लगने लगा है कि पुराने नेतृत्व के अभाव में दिल्ली कांग्रेस में जान फूंकना आसान नहीं होगा. शीला दीक्षि‍त को 1998 से लेकर 2013 तक सीएम पद पर रहने का अनुभव हासिल है.

Advertisement

गौरतलब है कि शीला दीक्षित ने मंगलवार को ही राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. तभी से उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे. देखना है कि सक्रिय राजनीति में लौटकर अपनी नई पारी में वे पार्टी को कितनी कामयाबी दिला पाती हैं.

Advertisement
Advertisement