scorecardresearch
 

गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में शुमार थीं शीला दीक्षित

शीला दीक्षित की गिनती गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में होती थी. शीला पर सोनिया गांधी को अटूट भरोसा रहा. जब भी कांग्रेस मुश्किलों से घिरी, सोनिया ने शीला दीक्षित को बड़ी जिम्मेदारी दी.

Advertisement
X
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल फोटो)

Advertisement

  • शीला दीक्षित ने अपने श्वसुर उमाशंकर दीक्षित से मिली बुनियाद पर अपनी सियासी ईमारत को बुलंदी दी
  • उमाशंकर दीक्षित की गिनती देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के करीबियों में होती थी
  • दीक्षित और गांधी परिवार के बीच नजदीकी पंडित नेहरू और उमाशंकर दीक्षित के जमाने से ही

बतौर महिला मुख्यमंत्री सर्वाधिक लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. उनकी गिनती ऐसे नेताओं में होती है, जिनकी स्वीकार्यता जितनी अपने दल में थी, उतनी ही विरोधी दलों में भी.

जनहित के मुद्दों पर विरोधी नेताओं की बातों को भी पूरी तवज्जो देने वाली शीला दीक्षित की गिनती गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में होती थी. शीला पर सोनिया गांधी को अटूट भरोसा रहा. जब भी कांग्रेस मुश्किलों से घिरी, सोनिया ने शीला दीक्षित को बड़ी जिम्मेदारी दी.

Advertisement

बात चाहे 1998 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शीला दीक्षित की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हो, अथवा 2019 में एक बार फिर दिल्ली का दायित्व, गांधी परिवार ने उनपर भरोसा किया. शीला ने भी हमेशा आगे बढ़कर चुनौतियां स्वीकार कीं.

यह भी पढ़ेंः नहीं रहीं दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित, 81 साल की उम्र में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

नेहरू के समय से चला आ रहा परिवारों का साथ

शीला दीक्षित ने अपने श्वसुर उमाशंकर दीक्षित से मिली बुनियाद पर अपनी सियासी इमारत को बुलंदी दी. उमाशंकर दीक्षित की गिनती देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के करीबियों में होती थी.

दीक्षित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में भी शामिल रहे थे. दीक्षित और गांधी परिवार के बीच नजदीकी और विश्वास नई बात नहीं. दोनों परिवारों के बीच करीबी नाता पंडित नेहरू और उमाशंकर दीक्षित के जमाने से ही चला आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः मॉर्डन दिल्ली के लिए किए अपने इन कामों के लिए हमेशा याद की जाएंगी शीला दीक्षित

पहली बार सांसद बनते ही बनी थीं मंत्री

शीला दीक्षित सन 1984 में पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार संसद पहुंची थीं. इंदिरा गांधी की हत्या के ठीक बाद हुए चुनाव में विजयी शीला दीक्षित पहली ही बार केंद्र में मंत्री बनीं. राजीव गांधी सरकार में उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया. पहली ही बार संसद पहुंची शीला को संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व सौंपा जाना भी यह बताता है कि वह गांधी परिवार के कितने करीब थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शीला दीक्षित ने कांग्रेस को दी थी संजीवनी, बुलंदी पर पहुंचाया

सोनिया और राहुल गांधी ने भी निभाया नाता  

राजीव गांधी ने शीला पर जो भरोसा जताया था, पार्टी की कमान अपने हाथ में आने के बाद सोनिया गांधी भी अपने पति के उसी भरोसे पर बरकरार रहीं. सोनिया गांधी ने भी नेहरू-दीक्षित परिवार का नाता निभाया और दिल्ली कांग्रेस की कमान शीला को सौंप दी.

शीला ने भी सोनिया को निराश नहीं किया और दिल्ली में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को दुरुस्त कर सत्ता तक पहुंचा विश्वास की डोर को और मजबूत कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शीला दीक्षित: सांसद से लेकर लगातार 15 साल CM तक का सफर

सोनिया-शीला ने कांग्रेस को नई ऊंचाई पर पहुंचाया

कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी और दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए शीला दीक्षित ने कांग्रेस को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. सोनिया के अध्यक्ष रहते कांग्रेस लगातार 10 वर्ष तक केंद्र की सत्ता पर काबिज रही, वहीं शीला दीक्षित लगातार 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.

सन 1984 से 2019 तक, कांग्रेस ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे, कई दिग्गजों ने पार्टी से मुंह मोड़ लिए, लेकिन शीला ने सियासी सफर का आगाज जिस कांग्रेस के साथ किया, जिंदगी के सफर का अंत भी उसी कांग्रेस के साथ.

Advertisement
Advertisement