केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही उनके इस्तीफा देने के कयास तेज हो गए हैं. मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से दीक्षित और सिंह की मुलाकात के बारे में जानकारी दी.
Kerala Governor Smt. Sheila Dixit with the Home Minister Shri Rajnath Singh pic.twitter.com/g9AWi90sH7
— HMO India (@HMOIndia) August 25, 2014
यह मुलाकात महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण के इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई.
हालांकि शीला ने खुद इस्तीफे की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. फिलहाल वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने जा रही हैं और महामहिम से मुलाकात के बाद वो इस पर फैसला लेंगी.
मई महीने में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही यूपीए के शासनकाल में नियुक्त किए गए राज्यपालों पर इस्तीफा देने का दबाव है.
नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक सात राज्यपाल सरकार के इशारे पर इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें बी. एल. जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़), अश्विनी कुमार (नगालैंड), एम. के. नारायणन (पश्चिम बंगाल) , बी. वी. वांचू (गोवा) , वाक्कोम बी. पुरुषोत्तम (मिजोरम) और के. शंकरनारायण (महाराष्ट्र) शामिल हैं.
शंकरनारायण ने शनिवार रात मिजोरम स्थानांतरित किए जाने की सूचना मिलने के बाद रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया.
गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को पहले मिजोरम ट्रांसफर किया गया और फिर पद के दुरुपयोग के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया.