scorecardresearch
 

शीला दीक्षित ने किया भूमिगत जलाशय का उद्धघाटन

मटियाला विधानसभा के दौलतपुर में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 52 लाख लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का उद्धघाटन किया. इससे इलाके के कई गाँवों की प्यास बुझेगी. इस प्रोजेक्ट पर कुल लागत 24 करोड़ की लगी.

Advertisement
X

मटियाला विधानसभा के दौलतपुर में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 52 लाख लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का उद्धघाटन किया. मटियाला विधानसभा इलाके में लोग इस इस यूजीआर के शुरू होने की आस लगाए बैठे थे. इससे इलाके के कई गाँवों की प्यास बुझेगी. इस प्रोजेक्ट पर कुल लागत 24 करोड़ की लगी.

हालांकि लोगों में इस बात का डर भी बना हुआ है कि कहीं दौलतपुर यूजीआर का हाल भी पास के उजवा इलाके की यूजीआर जैसा न हो. इसका उद्धघाटन कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री के हाथों हुआ था लेकिन आज तक इसको पूरा पानी नहीं मिला. मुख्यमंत्री इसकी वजह हरियाणा सरकार से कम पानी मिलना बता रही हैं.

Advertisement
Advertisement