दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आलोचनाओं का शिकार राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा किया और एथलीटों तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के लिए सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.
शीला लगभग 90 मिनट तक खेल गांव में रही और वहां हाउसकीपिंग के काम की प्रगति का जायजा लिया. इससे पहले कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने खेल गांव की ‘गंदा और रहने योग्य नहीं’ के लिए आलोचना की थी.
उन्होंने कहा कहा, ‘हमने केवल यहां काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को देखा. हमने भोजन और मनोरंजन सुविधाओं का भी जायजा लिया. खाना बेहतरीन है. हम सभी यहां का दौरा इसलिए कर रहे हैं जिससे कि सुनिश्चित हो सकते कि यहां आने वाले एथलीट और अन्य प्रतिनिधियों को परेशानी नहीं हो.’
कुछ रिहायशी टावर और खेल गांव के अंदर सफाई के बचे हुए काम पर शीला ने कहा, ‘यहां चीजों ठीक ठाक चल रही हैं. आज लगभग 600 फ्लैट सौंपे गये. मुझे पूरा भरोसा है कि खेल सफल होंगे.’