scorecardresearch
 

शीला दीक्षित ढूंढ रही हैं ट्रैफिक जाम से बचने के उपाय!

महज एक घंटे की बारिश दिल्ली को जाम कर देती है. ये इतनी बड़ी बन समस्या बन चुकी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इसका कोई हल नज़र नही आता.

Advertisement
X

महज एक घंटे की बारिश दिल्ली को जाम कर देती है. ये इतनी बड़ी बन समस्या बन चुकी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इसका कोई हल नज़र नही आता, बल्कि अब वो मीडिया से इसका हल पूछ रही हैं.

ट्रैफिक जाम से निपटने का नहीं है कोई उपाय!
ये बयान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं, वो शीला दीक्षित जो अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स तक दिल्ली को चमकाने का सपना दिखा रही थीं लेकिन अब ट्रैफिक जाम ही उनके बस में नहीं रहा. बारिश पर किसी का बस नहीं लेकिन व्यवस्था तो हो ही सकती है या फिर मुख्यमंत्री के बस में वो भी नहीं रहा. सवाल पूछेंगे तो उसपर उल्टे नया सवाल मिल जाएगा. सलामती इसी में है कि दिल्ली वाले समझ लें कि यहां रहना है तो ऐसे ही रहना है.

Advertisement
Advertisement