मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली में अपनी जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के प्रति विश्वास व्यक्त करने और लगातार तीसरी बार उसे सत्ता सौंपने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
शीला दीक्षित ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि लोगों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम खुश हैं. हालांकि अगले पांच सालों में हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
अपनी सरकार के एजेंडे पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के जीवन को और अधिक आरामदायक बनाने की कोशिश करेंगे. बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिन्हें हमें पूरा करना है. हम दिल्ली को रहने का एक उत्तम स्थान बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.