scorecardresearch
 

कांग्रेस में हार पर हाहाकार, शीला दीक्षित बोलीं- रोजाना 2 घंटे पार्टी दफ्तर में बैठें राहुल

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कांग्रेस की हर चुनावों में लगातार होने वाली हार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें रोजाना 24,अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय में समय बिताना चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शीला दीक्षित
कांग्रेस नेता शीला दीक्षित

Advertisement

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कांग्रेस की हर चुनावों में लगातार होने वाली हार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें रोजाना 24,अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय में समय बिताना चाहिए.

दरअसल, शीला दीक्षित ने एक टीवी चैलन से इंटरव्यू में कहा कि यूपी, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में करारी हार और अब दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी पार्टी की हार होने पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है कि राहुल गांधी अगर कांग्रेस को फिर राजनीति की मुख्य धारा में लाना चाहते हैं तो उन्हें रोजाना कांग्रेस मुख्यालय में समय बिताना चाहिए.

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी को भी सोनिया गांधी की तरह रोजाना कांग्रेस मुख्यालय में दो से तीन घंटे का समय व्यतीत करना चाहिए. जब सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष बनीं थीं तो वो हर दिन कांग्रेस मुख्यालय में अपना वक्त देती थी.

Advertisement

गौरतलब है कि शीला दीक्षित कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बने सपा-कांग्रेस गठबंधन को एक बड़ी गलती बताया है. शीला दीक्षित ने कहा कि मैंने सपा गठबंधन के करीब 10 दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर गठबंधन होता है तो मैं इससे अलग रहूंगी, क्योंकि सीएम पद के दो उम्मीदवार नहीं हो सकते. मेरी समझ से ये अच्छा फैसला नहीं था और इसी का नतीजा रहा कि हम केवल सात सीटों पर सिमट के रह गए.

आपको बता दें कि, दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय में अपना समय देंगे और लोगों से मिलेंगे तो माहौल जरूर बदलेगा, और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पुरानी जगह बनाने में कामयाब होगी.

Advertisement
Advertisement