scorecardresearch
 

इंजीनियर हत्‍या मामले में अपने बयान से पलटे शेखर तिवारी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पीडब्‍ल्‍यूडी के इंजीनियर मनोज गुप्‍ता की हत्‍या मामले में आरोपी बसपा विधायक शेखर तिवारी अदालत में अपने बयान से पलट गए हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पीडब्‍ल्‍यूडी के इंजीनियर मनोज गुप्‍ता की हत्‍या मामले में आरोपी बसपा विधायक शेखर तिवारी अदालत में अपने बयान से पलट गए हैं. गौरतलब है कि पहले उन्‍होंने पुलिस की पूछताछ में मनोज गुप्‍ता की पिटाई की बात कुबूल की थी.

इससे पहले 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश के एडीजी बृजलाल ने बताया था कि आरोपी विधायक शेखर तिवारी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. डीजीपी ने कहा था कि इस मामले में आरोपी विधायक की पत्‍नी से भी पूछताछ होगी.

गौरतलब है कि बीते दिनों कुछ लोगों ने औरैया में मनोज गुप्‍ता की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी. हत्‍या के आरोप में औरैया से बसपा विधायक शेखर तिवारी और अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मुख्‍यमंत्री मायावती ने घटना की निष्‍पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्‍वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement