उत्तर प्रदेश के औरेया में इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या के आरोप में फंसे बहुजन समाज पार्टी के विधायक शेखर तिवारी को 7 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
48 वर्षीय तिवारी को भारी सुरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट समरपाल सिंह ने आरोपी विधायक को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तिवारी को इटावा जेल में रखा जाएगा.
औरेया के दिव्यापुर पुलिस थाने पर एमके गुप्ता की पत्नी शशि गुप्ता की तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार देर रात शेखर तिवारी अपने दो साथियों मनोज त्यागी और किसी भाटिया के साथ उनके गेल विहार कालोनी स्थित मकान में जबरन घुस आए और उन्हें बाथरुम में बंद करने के बाद उनके पति को मारना शुरु कर दिया.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बसपा विधायक शेखर तिवारी पर यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और बहुत से अधिकारी खुलेआम धन उगाही में लिप्त हैं और इन लोगों ने अकूत चल और अचल सम्पत्तिइकट्ठी कर ली है और साथ ही मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट और निकम्मे लोगों की तत्काल सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।