भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भैंरोसिंह शेखावत के मंसूबों पर पानी फेरते हुए घोषणा की है कि शेखावत लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इससे पहले शेखावत ने टिप्पणी की थी कि लोकसभा चुनाव में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इसका फैसला जनमत के जरिए होगा. उनकी टिप्पणी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए करारा झटका समझा जा रहा था.
राजनाथ सिंह के बयान के बाद राजग की ओर से आडवाणी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर संकट फिलहाल टल गया है.