जेएमएम के गुरुजी यानी शिबू सोरेन ने झारखंड में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. सोरेन बीजेपी और आजसू के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के पास अपना दावा पेश किया.
उनके साथ राजनाथ सिंह, यशवंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा, हेमंत सोरेन, रघुवर दास और सुरेश महतो भी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपनी-अपनी पार्टियों के समर्थन की चिट्ठी दी. संख्या बल को देखते हुए सोरेन का दावा दमदार है और राज्यपाल के पास उनके दावे को खारिज करने का कोई आधार नहीं है.
राज्य की नई विधानसभा में जेएमएम के 18 विधायक हैं. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के 20 विधायक हैं, जबकि आजसू के 5 विधायक है. इन्हें मिलाकर सोरेन के पास 43 विधायकों का समर्थन हो गया है, जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 41 विधायक चाहिए.