scorecardresearch
 

धोखाधड़ी मामले में शिल्पा के पति पर लगा धमकाने का आरोप, कहा- वसूल लेंगे 100 करोड़ रुपए

ठाणे की अदालत ने एक एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक के साथ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा शपथपत्र देने को कहा है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

ठाणे की एक अदालत ने एक एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक के साथ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा को शपथपत्र देने को कहा है. शपथपत्र में दोनों को यह कहना होगा कि वे निर्यातक को कभी नहीं धमकाएंगे. शिल्पा और राज के अलावा तीन अन्य लोग भी इस मामले में शामिल है.

दरअसल निर्यात कंपनी के मालिक रवि भलोटिया के वकील ने शिल्पा और राज कुंद्रा पर आरोप लगाया कि दोनों ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष के अंदर धमकाया है. बता दें कि इस मामले में हाल ही में शिल्पा और राज ने कपड़ा मालिक के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भिजवाया था.

Advertisement

अदालत में कहा- 100 करोड़ रुपये वसूल लेंगे
भलोटिया ने शिल्पा, कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी एवं विश्वासघात के मामले में शिकायतकर्ता हैं. पांचों अपनी अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अदालत में मौजूद थे. सुनवाई शुरू होने के साथ ही भलोटिया के वकील विशाल भानुशाली ने कहा कि कुद्रा ने उनके मुवक्किल से अदालत में कहा कि वह उनसे 100 करोड़ रुपये वसूल कर लेंगे. भलोटिया ने अपने आरोप के समर्थन में एक शपथपत्र भी दायर किया. इसके बाद न्यायाधीश ने पांचों से शपथपत्र देने को कहा. बचाव पक्ष का वकील कल शपथपत्र सौंपने को लेकर सहमत हो गया. वकील भानुशाली ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत करेंगे.

क्या है मामला ?
शिल्पा शेट्टी के नाम पर बेस्ट डील टीवी कंपनी की स्थापना की है। यह कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए विभिन्न कंपनी के प्रोडक्ट बेचने का का व्यवसाय करती है। इस कंपनी के जरिए रवि मोहनलाल भलोटिया (शिकायतकर्ता) बेस्ट डील टीवी कंपनी के सीईओ से मिलकर बेड शीट बेचने की डील की गई.

Advertisement

डील के मुताबिक 15 से 20 दिनों में भलोटिया ने अपने मुनाफे के रकम की मांग की, समय पर पैसे नहीं मिलने पर भलोटिया ने राज कुंद्रा को फोन करके 24 लाख 12 हजार 877 रुपए मुनाफे के मांगे थे. इसपर कुंद्रा ने 4 महीने बाद रकम देने की बात कही, कंपनी नुकसान में चलने की बात कह रही थी. लेकिन 4 महीने के बाद भी भलोटिया को उनकी रकम नहीं मिलने के बाद कुंद्रा के ऑफिस बेस्ट डील टीवी कंपनी गए, जहां से उन्हें भगा दिया गया. पैसों की मांग करने पर हाथ पैर तोड़ने की भी धमकी दी गई.

Advertisement
Advertisement