लोकस में भारी बवाल के बीच हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही का प्रसारण रोक दिया गया है. जब सुशील शिंदे सदन में बोल रहे थे, उसी दौरान 'लोकसभा टीवी' को ब्लैकआउट कर दिया गया. आखिरी बार सदन की कार्यवाही का प्रसारण 2002 के गोधरा कांड के बाद रोका गया था. उस वक्त दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन सूचना और प्रसारण मंत्री थे.
फिलहाल लोकसभा में तेलंगाना बिल पर वोटिंग हो रही है. सस्पेंड किए गए सांसद लोकसभा की लॉबी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों सदनों में कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई और तुरंत ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. तेलंगाना विरोधी किसी भी हाल में आज संसद में तेलंगाना बिल पर चर्चा नहीं होने देना चाहते थे. सदन को 12 बजे तक स्थगित करने पड़ा.
जब 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो हंगामे के बीच गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तेलंगाना बिल पर संशोधन प्रस्ताव पेश कर दिया. बिल पर सरकार कुल 34 संशोधन प्रस्ताव लेकर आई है. माना जा रहा है कि इन संशोधन प्रस्तावों में सीमांध्र के लिए विशेष पैकेज हो सकता है. इसके जरिये सरकार तेलंगाना विरोधियों को संतुष्ट करने की कोशिश करेगी. आपको बता दें कि सीमांध्र को पैकेज मिलने की स्थिति में ही बीजेपी ने तेलंगाना बिल के समर्थन की बात कही है. हालांकि, हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजकर 45 मिनट तक फिर स्थगित कर दी गई.
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि तेलंगाना विरोधी बड़ा बवाल खड़ा कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक तेलंगाना विरोधी कारें जला सकते हैं, खुदकुशी की कोशिश कर सकते हैं या फ्लैश मॉब कर सकते हैं.
आंध्र के CM किरण रेड्डी देंगे इस्तीफाः ई प्रताप रेड्डी
तेलंगाना गठन के विरोध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी इस्तीफा दे सकते हैं. आंध्र प्रदेश के कानून मंत्री ई प्रताप रेड्डी ने बताया कि सीएम किरण रेड्डी हर हाल में इस्तीफा देंगे. उनका इस्तीफा कल हो सकता है. इसके अलावा वह नई पार्टी की भी घोषणा कर सकते हैं.
संसद में संदिग्ध चीज के साथ पहुंचे सांसदः सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सांसद संसद के सेंट्रल हॉल में किसी संदिग्ध सामान के साथ घुस आए. इसे लेकर सुरक्षा बल के अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा बल संदिग्ध चीज के तलाश में जुट गई है.