scorecardresearch
 

शिंदे ने लिया रेप की शिकार बहनों का नाम

महाराष्ट्र के भंडारा में तीन नाबालिग बहनों से बलात्कार और हत्या के मसले पर शुक्रवार को राज्यसभा में खासा हंगामा हो गया. दरअसल इस मसले पर बयान देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उन लड़कियों का नाम ले लिया, जिनके साथ रेप हुआ और उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के भंडारा में तीन नाबालिग बहनों से बलात्कार और हत्या के मसले पर शुक्रवार को राज्यसभा में खासा हंगामा हो गया. दरअसल इस मसले पर बयान देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उन लड़कियों का नाम ले लिया, जिनके साथ रेप हुआ और उनकी हत्या कर दी गई.

शिंदे द्वारा रेप पीड़िताओं का नाम लिए जाने पर सदन में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने आपत्ति जताई. हालांकि उपसभापति ने साफ कर दिया कि मंत्री के बयान को सदन की कार्यवाही से निकाला जाएगा.

संसद में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस मामले में कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों (लड़कियों) को हत्या से पहले यौन प्रताड़ना दी गई थी. सदन की सामूहिक भावना को इससे गंभीर झटका लगा है. शिंदे ने सदन में जो लिखित बयान पढ़ा, उसमें लड़कियों के नाम का जिक्र था, जिसके चलते बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना की. कानून के मुताबिक यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिगों का नाम जाहिर नहीं किया जाना चाहिए.

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन नाबालिग बहनों के साथ रेप के बाद उनकी हत्या करने के मामले में दो हफ्ते बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लड़कियों की उम्र छह, नौ और 11 साल थी. 14 फरवरी से ही वे लापता थीं और बाद में उनका शव एक कुंए में मिला.

पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को दुर्घटना के बाद हुई मौत के रूप में दर्ज किया था, लेकिन लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई.

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
हालांकि शिंदे ने अपना बयान वापस ले लिया है. रेप पीड़िताओं का नाम लेने पर शिंदे ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


Advertisement
Advertisement