सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत और दावों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपीए सरकार के दौरान देश के गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि यूपीए के शासनकाम में भी 2-3 सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में शिंदे ने कहा कि यूपीए शासन में भी सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे लेकिन इसके बारे में तथ्यों का खुलासा नहीं किया गया और ना ही किया जाना चाहिए.
पर्रिकर ने कांग्रेस के दावे को किया था खारिज
इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था कि इससे पहले कभी सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था. गौरतलब है कि 28-29 सितंबर की रात इंडियन आर्मी ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे और सेना के डीजीएमओ ने इसकी घोषणा बकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में कमांडो ने पीओके में तीन किलोमीटर तक घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैड्स को तबाह किया था. इस ऑपरेशन में कम से कम 50 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी और आतंकियों के बचाव में आए पाकिस्तानी सेना को भी इसमें बड़ा नुकसान हुआ था. इसके बाद से दावों और सियासत का जैसे सिलसिला चल पड़ा.
During UPA Govt 2-3 surgical strikes were carried out, but such facts were & should not be revealed: Susheel Kumar Shinde, Ex Home Minister pic.twitter.com/OiJ5gBEsrJ
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
पवार ने भी किया था 4 सर्जिकल स्ट्राइक का दावा
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि यूपीए के शासनकाल में भी पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे लेकिन सुरक्षा कारणों से इसका खुलासा नहीं किया गया. इसके बाद यूपीए सरकार में सहयोगी रहे एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी दावा किया कि उनके रक्षा मंत्री रहते 4 बार सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे.