scorecardresearch
 

शिंदे का बयान- ऐसे मामलों में आगे भी होगी फांसी, सुषमा बोलीं- देश में आ गई है बलात्कारियों की बाढ़

दिल्ली गैंगरेप के सभी आरोपियों को दोषी ठहराए जाने का राजनीतिक जमात ने भी स्वागत किया है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

दिल्ली गैंगरेप के सभी आरोपियों को दोषी ठहराए जाने का राजनीतिक जमात ने भी स्वागत किया है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने की उम्मीद जताई है.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा, 'हमने दुष्कर्म के मामलों पर कड़े कानून बनाए हैं. मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसे जघन्य अपराध के मामलों में दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी.'

लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने भी दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'दोषी तो पांचों ही थे लेकिन चारों को निश्चित तौर से फांसी की सजा होनी चाहिए, क्योंकि आरोप इतना जघन्य है. नए कानून के तहत यह पहला केस होगा जिसमे फंसी की सजा दी जाए और मैंने तो लोकसभा में भी कहा था कि इन चारों को फांसी की सजा हो जाएगी तो देश के लिए एक मॉडल बन जाएगा. देश में बलात्कारो की एक बाढ़ आ गई है.'

सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि फैसला आने में 9 महीने लगे क्योंकि शुरू से ही साफ था कि अपराधी कौन है. यह इंसाफ के लिए अहम चरण है. वे दोषी हैं उन्हें सख्त सजा होनी चाहिए और नाबालिग के सवाल पर बहस होनी चाहिए.

Advertisement

पूर्व गृह सचिव ने भी दोषियों को फांसी की सजा की हियायत की है. उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा घिनौना अपराध है.

गौरतलब है कि साकेत कोर्ट ने 16 दिसंबर के दिल्ली गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने चारों आरोपियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को दोषी मानते हुए कहा कि सजा का ऐलान बुधवार सुबह किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement