scorecardresearch
 

शिंदे को पागलखाने भेजा जाना चाहिए: कल्याण सिंह

बीजेपी में आते ही कल्याण सिंह खूब गरजे और शिंदे के बयान के लिए कांग्रेस को खूब खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते. इस तरह के बयान के लिए शिंदे को पागलखाने भेजा जाना चाहिए.

Advertisement
X

बीजेपी में आते ही कल्याण सिंह खूब गरजे और शिंदे के बयान के लिए कांग्रेस को खूब खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते.

Advertisement

केंद्र और यूपी की सरकार वोट के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देती है. कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी से शिंदे के बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा और सलाह दिया कि इस तरह के बयान के लिए शिंदे को पागलखाने भेजा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि शिंदे ने रविवार को आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरएसएस के कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने हिंदू नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद के बारे में कहा था. सोमवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था वह कल ही कह दिया है. इस पर आरएसएस नेता राममाधव ने टिवटर पर लिखा है कि शिंदे अब आतंकी संगठन जमात-उद -दावा के चहेते हो गए हैं

Advertisement

बीजेपी में वापसी के मौके पर कल्याण सिंह का दिल भर आया और जब मंच से बोले तो गला रूंध गया और आंखो से आंसू छलक आए. कल्याण सिंह ने कहा कि मेरी ख्वाहिश बीजेपी में ही जीऊं और बीजेपी में ही मरूं.

कल्याण सिंह की राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी का सोमवार को बीजेपी में विलय हो गया. विलय के वक्त बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement