scorecardresearch
 

हैदराबाद ब्लास्टः शिंदे ने लिया घटनास्थलों का जायजा, घायलों से भी मिले

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को हैदराबाद में हुए दोहरे बम ब्लास्ट के घटनास्थलों का दौरा किया. हैदराबाद में गुरुवार को दो जगहों पर बम ब्लास्ट हुए जिसमें अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को हैदराबाद में हुए दोहरे बम ब्लास्ट के घटनास्थलों का दौरा किया. हैदराबाद में गुरुवार को दो जगहों पर बम ब्लास्ट हुए जिसमें अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

शिंदे ने घटनास्थलों का जायजा लेने के बाद कहा, 'मैं दोनों घटनास्थलों पर गया और घायलों से मिलने अस्पताल भी गया. इस ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 117 लोग घायल हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है.'

शिंदे ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. शिंदे कहा कि केंद्र सरकार ने हमले की जांच के लिए इनवेस्टीगेशन टीम बना दी है.

शिंदे ने कहा, 'ब्लास्ट के लिए सामान्य अलर्ट था. खूफिया एजेंसी से किसी खास जगह के लिए ब्लास्ट का अलर्ट नहीं था.'

Advertisement
Advertisement