scorecardresearch
 

धमाकों के दौरान कंगना का इंतजार कर रहे थे गृहमंत्री शिंदे

जब पटना में बम धमाके चल रहे थे तो देश के गृह मंत्री सुशील शिंदे एक फिल्म के म्यूजिक लांच की पार्टी में मशगूल थे. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनोट के लिए करीब 40 मिनट का इंतजार भी किया.

Advertisement
X
कंगना ने गृह मंत्री शिंदे को करवाया 40 मिनट तक इंतजार
कंगना ने गृह मंत्री शिंदे को करवाया 40 मिनट तक इंतजार

जब पटना में बम धमाके चल रहे थे तो देश के गृह मंत्री सुशील शिंदे एक फिल्म के म्यूजिक लांच की पार्टी में मशगूल थे. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनोट के लिए करीब 40 मिनट का इंतजार भी किया.

Advertisement

दरअसल रविवार को गृह मंत्री शिंदे कंगना की फिल्म 'रज्जो' की म्यूजिक लांच करने पहुंचे थे. शिंदे की मौजूदगी की वजह से कम चर्चा में रही इस फिल्म को कुछ पब्लिसिटी मिल गई. लेकिन मामला तब तूल पकड़ने लगा जब मुख्य अतिथि शिंदे तो सही समय पर पहुंच गए लेकिन फिल्म की अभिनेत्री कंगना ने उन्हें 40 मिनट का इंतजार करवा दिया.

इसके बावजूद शिंदे ने कंगना की तारीफ में कसीदे गढ़े और कहा, 'कंगना आपका भविष्य उज्जवल है, आप बहुत आगे जायेंगी.'

फिल्म 'रज्जो' में कंगना एक डांसर बनी हैं. इस फिल्म को लेखक से डायरेक्टर बने विश्वास पाटिल ने निर्देशित किया है. यह फिल्म रणवीर और दीपिका अभिनीत फिल्म 'रामलीला' के साथ 15 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement