बलात्कार मामले में फंसे अभिनेता शाइनी आहूजा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. डीएनए रिपोर्ट से पीडि़ता के शरीर पर मिले निशानों से शाइनी आहूजा के डीएनके का मिलान हो गया है.
एक जैसे पाए गए नमूने
शाइनी के घर काम करने वाली उस युवती के शरीर पर कुछ निशान पाए गए थे. पुलिस इस बात की तसल्ली करना चाहती थी कि ये निशान शाइनी आहूजा की वजह से ही बने हैं या नहीं, इसलिए नमूने का डीएनए टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नमूने एक-से पाए गए हैं. गौरतलब है कि शाइनी आहूजा की घर काम करने वाली युवती ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था. शाइनी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.