तट रक्षक ने सोमवार को कहा कि एक जहाज से बीते शनिवार टकराने के बाद पनामा के पोत एमएससी चित्रा से शुरू हुआ तेल रिसाव अब बंद हो गया है. तट रक्षक के महानिरीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) एस पी. एस बसरा ने कहा, ‘पोत से तेल रिसाव अपने आप ही थम गया है.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले छह घंटे के दौरान ऐसा देखा गया है कि जहाज के टैंक से ईंधन बाहर आना बंद हो गया है. लिहाजा, यह राहत की बात है.’ तट रक्षक के सूत्रों ने कहा कि भिड़ंत के कारण क्षतिग्रस्त हुए पोत के 12 में से दो टैंक से तेल रिस रहा था. दोनों टैंक की कुल क्षमता 879 टन तेल की थी.
जहाज में करीब 2,600 टन तेल भरा था. माना जाता है कि इसमें से 500 टन अरब सागर में रिस गया. इससे मुंबई के तट के नजदीक समुद्री जीवों तथा पर्यावरणीय परिस्थिति के समक्ष खतरा पैदा हो गया. पनामा के दो मालवाहक जहाज एमएससी चित्रा और एमवी खिलिजिया-111 के बीच गत शनिवार मुंबई तट के नजदीक भिड़ंत हो गयी थी.