बाल्टिक सागर में स्वीडन के पूर्वी तट के निकट बर्फ को तोड़ कर दर्जनों जहाजों को मुक्त कराया गया जिसके बाद हजारों यात्री सुरक्षित स्टाकहोम गोदी पहुंच गए जो हाड़ जमा देने वाली परिस्थिति में फंसे थे.
स्वीडिश तटरेखा से लगे इलाकों में बर्फ की विशाल चट्टानों में दर्जनों पोत फंसे हुए थे. इस बीच, बचाव हेलीकाप्टरों और सैन्य होवरक्राफ्ट को तैयार रखा गया था कि अगर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए उनकी जरूरत पड़े तो उनका इस्तेमाल किया जा सके. बहरहाल, इस मुहिम में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.
इन पोतों को बर्फ तोड़ने वाले पोतों ने मुक्ति दिलाई. इससे पहले प्रशासन ने बताया था कि बर्फ की विशाल चट्टानों के लुढ़कने के कारण अनेक पोत एक दूसरे से टकरा चुके हैं. इनमें एक पोत पर 1000 से भी ज्यादा लोग सवार थे.
तब प्रशासन की बर्फ तोड़ने वाली इकाई के जानी लिंडवाल ने बताया था कि लगभग 50 व्यवसायिक पोत और छह बड़े यात्री पोत बर्फ में कल फंस गये थे. स्वीडिश मैरीटाइम एडमिनिस्ट्रेशन की बर्फ तोड़ने वाली इकाई ने बताया कि अब कोई जहाज बर्फ में नहीं फंसा है.