दिल्ली गैंगरेप की घटना के बलात्कार जैसे जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग पर पूरे देश मे बहस चल रही है लेकिन महाराष्ट्र में एक अपराधी ने जो किया, उससे फांसी की सजा की मांग का समर्थन करने वालों का पक्ष मजबूत हुआ है.
रेप और हत्या के तीन मामलों में फांसी की सजा पाने वाले सुनील साल्वे की सजा उम्र कैद में बदल दी गई. अच्छे चाल चलन के लिए उसे जेल से रिहा भी कर दिया गया लेकिन जेल से छूटते ही उसने एक मासूम बच्ची से रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
उधर 16 दिसंबर की गैंगरेप की वारदात के मामले में आज सुनवाई का सिलसिला अहम मोड़ पर है. दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज उन पांचों आरोपियों को पेश करने की संभावना है जिन पर 16 दिसंबर की रात गैंगरेप करने के संगीन इल्जाम लगे हैं.
गैंगरेप के मुख्य आरोपी और उसके चारो साथियों को सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त के बीच कोर्ट रुम तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. क्योंकि इस वारदात के बाद आरोपियों को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.