scorecardresearch
 

आतंकी निशाने पर शिरडी का साईं मंदिर

शिरडी का साईं मंदिर आतंकवादियों के निशाने पर है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई और अहम ठिकानों पर आतंकवादियों की बुरी नज़र है.

Advertisement
X

Advertisement

शिरडी का साईं मंदिर आतंकवादियों के निशाने पर है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई और अहम ठिकानों पर आतंकवादियों की बुरी नज़र है.

महाराष्ट्र एटीएस की जांच में यह ख़ुलासा हुआ है.शिरडी का साईं मंदिर, नासिक में स्थित महाराष्ट्र पुलिस अकादमी, नासिक में ही सेना का आर्टिलरी सेंटर और इन सबके साथ नागपुर का आरएसएस मुख्यालय. एटीएस चीफ़ राकेश मारिया ने उन तमाम जगहों पर जाकर बारीक़ी से छानबीन की.

एटीएस के मुताबिक आतंकवादी इन महत्वपूर्ण ठिकानों को लेकर गहरी साज़िश रच रहे थे. पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट के आरोपी बिलाल ने अगस्त महीने में इन जगहों की रेकी की थी. एटीएस ने यह ख़ुलासा भी किया कि बिलाल ने अपनी 6 अलग-अलग पहचान बना रखी थी.

एटीएस चीफ़ राकेश मारिया ने मंगलवार को देर रात शिरडी के साईं मंदिर का दौरा किया और बुधवार को नासिक जाकर महाराष्ट्र पुलिस अकादमी का जायज़ा लिया. इसके बाद एटीएस चीफ़ ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

Advertisement
Advertisement