scorecardresearch
 

नगर निगम चुनाव में आमने-सामने होंगी शिवसेना और बीजेपी

श‍िवसेना और बीजेपी भले ही महाराष्ट्र की सत्ता में एक-दूसरे के भागीदार हों, लेकिन मुंबई नगर निगम के चुनाव में दोनों ने एकला चलो की राह पर जाने का फैसला किया है. दोनों ही दलों ने कल्याण-डोंबिवली के लिए अपने अलग-अलग उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Advertisement
X
कल्याण-डोंबिवली
कल्याण-डोंबिवली

श‍िवसेना और बीजेपी भले ही महाराष्ट्र की सत्ता में एक-दूसरे के भागीदार हों, लेकिन मुंबई नगर निगम के चुनाव में दोनों ने एकला चलो की राह पर जाने का फैसला किया है. दोनों ही दलों ने कल्याण-डोंबिवली के लिए अपने अलग-अलग उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Advertisement

गौरतलब है कि आगामी एक नवंबर को कल्याण-डोंबिवली और कोल्हापुर नग‍र निगम के चुनाव होने हैं. दूसरी ओर, इस सियासी घमासान में कांग्रेस और एनसीपी हाथ मिलाने की तैयारी में है, जबकि शिवसेना को चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बीजेपी से सकारात्मक जवाब का इंतजार था.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. एनसीपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए कांग्रेस की तरफ से सकारात्मक जवाब की उम्मीद है.

बता दें कि राज्य में गुलाम अली के कंसर्ट से लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के बुक लॉन्च तक कई मुद्दों पर शिवसेना और बीजेपी अलग-अलग धाराओं में बह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement