भारतीय जनता पार्टी को अभी भी यकीन है कि शिवसेना महाराष्ट्र में उससे अलग नहीं होगी और दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी. ठाणे में रविवार को भाजपा महासचिव गोपीनाथ मुंडे ने एनसीपी और शिवसेना के बीच बदलते समीकरण को देखते हुए यह संकेत दिया.
उन्होंने कहा कि शिवसेना कभी भी एनसीपी से चुनावी गठजोड़ करने की गलती नहीं कर सकती है. दिल्ली में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बैठक से जुड़े सवालों के जवाब में मुंडे ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है और दोनों नेताओं के बीच कोई बैठक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मैं पवार को अच्छी तरह से जानता हूं और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजनीति में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन जीवन भर का है. उन्हें विश्वास है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे गठबंधन नहीं तोड़ सकते और हिंदुत्व की नीति को नहीं छोड़ सकते हैं. मुंडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में हमारे पास एक बड़ा नेता है और आगामी चुनाव में मोदी अहम रोल निभाएंगे.