scorecardresearch
 

शिवसेना ने सुधींद्र कुलकर्णी को कहा पाकि‍स्तानी एजेंट, CM से की विमोचन रोकने की अपील

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब विमोचन कार्यक्रम को लेकर शिवसेना ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. सोमवार को दिनभर के घटनाक्रम में जहां पहले विरोध का स्वर बुलंद करते हुए पार्टी ने पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही पोत दी, वहीं दिन ढलते-ढलते कुलकर्णी को पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए अपने इस कदम पर खुद ही पीठ थपथपा ली.

Advertisement
X
पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब विमोचन पर बवाल
पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब विमोचन पर बवाल

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब विमोचन कार्यक्रम को लेकर शिवसेना ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. सोमवार को दिनभर के घटनाक्रम में जहां पहले विरोध का स्वर बुलंद करते हुए पार्टी ने पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही पोत दी, वहीं दिन ढलते-ढलते कुलकर्णी को पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए अपने इस कदम पर खुद ही पीठ थपथपा ली.

Advertisement

शि‍वसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि कसूरी ने बतौर विदेश मंत्री भारत के खि‍लाफ काम किया है और ऐसे इंसान का रेड कारपेट बिछाकर वह मुंबई में स्वागत करने नहीं देगी. पार्टी ने इस ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को भी चिट्ठी लिखकर दखल देने की मांग की है. शि‍वसेना ने सीएम ने अपील की है कि वह इस ओर विमोचन के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दें और कार्रवाई की जाए.

संजय राउत ने कहा, 'कसूरी के किताब के विमोचन कार्यक्रम का शि‍वसेना ने शुरू से विरोध किया. आज आपने हमारा रूप भी देख लिया. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री के कार्यक्रम का पाकिस्तानी एजेंट ने आयोजन किया. लेकिन उनका मुंह काला हो गया और वह अब अपना काला मुंह लेकर घूम रहे हैं.' राउत ने कहा कि यह कोई व्यक्ति‍गत लड़ाई नहीं है और शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने वाली राष्ट्रवादी संगठन है. कसूरी की किताब में भारत विरोधी बातें लिखी हुई हैं.

Advertisement

चिट्ठी में कसूरी के भारत विरोधी काम का ब्योरा
राउत ने बताया कि सीएम को लिखी चिट्ठी में शिवसेना ने कसूरी के बतौर पाकिस्तानी विदेश मंत्री रहते हुए भारत के खिलाफ किए गए कार्यों का ब्योरा दिया है. इसमें अलगाववादियों से कसूरी के मुलाकात का जिक्र है. संजय राउत ने कहा, 'कसूरी ने बतौर विदेश मंत्री न सिर्फ अलगाववादियों से बात की, बल्कि‍ उन्हें एकजुट होने का सुझाव भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि उनकी एकजुटता से पाकिस्तान को ताकत मिलेगी.'

शिवसेना ने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किसी भी गतिविधि‍ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी का विरोध आगे भी कायम रहेगा.

Advertisement
Advertisement