84 साल के बाल ठाकरे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शिवसेना में उनकी फूंक आज भी नई जान भर देती है. शिवाजी मैदान से अपनी रैली में जब गरजा शिवसेना का शेर तो हजारों शिवसैनिकों का उत्साह दोगुना नजर आया. राज ठाकरे से लेकर कांग्रेस तक सबके ऊपर बरसे बाल ठाकरे. साथ ही अपनी रैली में शिवसेना का नया चेहरा भी दिखाया.
लंबे समय के बाद बाल ठाकरे ने रैली की, तो नजारा बदला हुआ था. शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने पार्टी की कमान सौंप दी अपनी तीसरी पीढ़ी को. बाल ठाकरे ने उत्तराधिकारी के तौर पर अपने पोते को थमा दी तलवार और साफ कर दिया कि उद्धव ठाकरे का बेटा और उनका पोता आदित्य ठाकरे होगा शिवसेना का नया वारिस.
युवा आदित्य ठाकरे अब शिवसेना का नया चेहरा होंगे और पार्टी उन्हें शिवसेना के नए युवराज के तौर पर धीरे-धीरे स्थापित करेगी. दशहरा पर शिवाजी मैदान में हुई बाल ठाकरे ने रैली में शिवसेना पार्टी की कमान अपने पोते आदित्य के हाथों में थमा दी लेकिन परिवारवाद से परहेज जताया.
बाल ठाकरे ने कहा कि मैं ये पीढ़ी राजनीति में लेकर नहीं आया हूं. मैं उद्धव को भी नहीं लेकर आया. ये पारिवारिक व्यवसाय नहीं है और हम किसी नए को राजनीति में नहीं लाते. एक को मैं लेकर आया था और वो (राज) बाहर चला गया.{mospagebreak}
यही नहीं बाल ठाकरे ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ये भी साफ कर दिया कि दूसरी पार्टियों की तरह वो अपने पोते आदित्य को जनता पर थोपेंगे नहीं. बल्कि अगर उसे लोगों ने पसंद नहीं किया तो आदित्य राजनीति से हट जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा. अगर लोग कहते हैं कि मैं हिटलर हूं तो हूं. अगर आप कुछ भी कहते हैं तो कुत्ते तो काटेंगे ही, लेकिन मैं फिर कहता हूं, राजनीति हमारा पारिवारिक पेशा नहीं. लेकिन अपनी रैली में हजारों शिवसैनिकों के बीच ठाकरे मर्यादा भूल गए और उन्होंने कांग्रेस सरकार को जमकर अपशब्द कहे.
ठाकरे ने रैली के दौरान कहा कि महाराष्ट्र मर्दों का है, नपुंसकों का नहीं. वो एक होटल की कर्मचारी अच्छी हो सकती है, लेकिन हमारे ऊपर थोपने की क्या जरूरत. क्या राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला में नेतृत्व की क्षमता है?
फिलहाल शिवसेना में नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. तीसरी पीढ़ी का राजतिलक भी हो गया है. जिससे साफ है कि शिवसेना अब अपनी गिरती साख से परेशान है और उससे उबरने के लिए ही उसने बीस साल के युवा आदित्य ठाकरे का सहारा लिया है.