scorecardresearch
 

सरेराह 'शिवसेना नेता' ने महिला पुलिसकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल, पार्टी ने किया किनारा

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'ठाणे की घटना पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. हम ऐसे किसी हमले से ताल्लुक नहीं रखते हैं.'

Advertisement
X
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को पीटता व्यक्ति‍
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को पीटता व्यक्ति‍

Advertisement

मुंबई में एक कथित शिवसेना नेता द्वारा महिला पुलिसकर्मी से मारपीट मामले से शि‍वसेना ने किनारा कर लिया है. पार्टी का कहना है कि ठाणे की घटना का आरोपी शिवसेना का नेता नहीं है और न ही पार्टी से उसका कोई संबंध है. जबकि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

शि‍वसेना की युवा ईकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा, 'ठाणे की घटना पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. हम ऐसे किसी हमले से ताल्लुक नहीं रखते हैं.' आदित्य ठाकरे ने इस बाबत ट्वीट कर मामले को शर्मनाक करार दिया और पार्टी की ओर से बयान भी जारी किया.

वायरल हुआ घटना का वीडियो
गौरतलब है कि गुरुवार की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. इस वीडियो में कथि‍त शिवसेना नेता शशिकांत गणपत कालगुडे एक महिला ट्रैफिक पुलिस को ताबड़तोड़ थप्‍पड़ मार रहा है. पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 353 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दूसरी ओर, 29 वर्षीय महिला ट्रैफिक पुलिस के मुंह और नाक से खून आने के बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सड़क पर गाड़ी चलाते वक्‍त शशिकांत गणपत कालगुडे मोबाइल पर बात कर रहा था. महिला ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा देख उसे रोका. इस दौरान वो जैसे ही कालगुडे के पास पहुंची, उसने उनपर हाथ उठा दिया. कालगुडे माफी मांगने के बजाए ट्रैफिक पुलिस को कई थप्‍पड़ मारे. बाद में वहां मौजूद एक वकील ने महिलाकर्मी को बचाया.

Advertisement
Advertisement