शिवसेना ने भी कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे की पसंद सुषमा स्‍वराज थीं."/> शिवसेना ने भी कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे की पसंद सुषमा स्‍वराज थीं."/> शिवसेना ने भी कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे की पसंद सुषमा स्‍वराज थीं."/>
 

जेठमलानी की पसंद मोदी, शिवसेना की सुषमा

बिहार के मुख्‍यमंत्री व जेडीयू नेता नीतीश कुमार परोक्ष रूप से पहले ही नरेंद्र मोदी के नाम से असहमति जता चुके हैं और अब एनडीए के एक और महत्‍वपूर्ण घटक शिवसेना ने भी कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे की पसंद सुषमा स्‍वराज थीं.

Advertisement
X

लगता है एनडीए में 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार पर सिरफुटौव्‍वल की नौबत आने वाली है. एक ओर गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी काफी वक्‍त से ताल ठोंक रहे हैं और अपनी दावेदारी जता रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी में ही उनके विरोधी उनका पत्ता साफ करने में लगे हैं.

Advertisement

पार्टी की अंदरूनी खींचतान को छोड़ भी दें तो एनडीए में भी किसी एक नाम पर एक राय बनती नहीं दिखती. बिहार के मुख्‍यमंत्री व जेडीयू नेता नीतीश कुमार परोक्ष रूप से पहले ही नरेंद्र मोदी के नाम से असहमति जता चुके हैं और अब एनडीए के एक और महत्‍वपूर्ण घटक शिवसेना ने भी कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे की पसंद सुषमा स्‍वराज थीं.

पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर शिवसेना ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि इस पद के लिए नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सबसे योग्य है. शिवसेना ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का आशीर्वाद प्राप्त था लेकिन जब बात देश का नेतृत्व करने की है तो सुषमा सबसे योग्य हैं.'

उधर बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी एक बार फिर खुलकर नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गए हैं और उन्‍होंने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करने की वकालत की है. इससे एक दिन पहले ही पार्टी नेता यशवंत सिन्‍हा ने कहा था कि मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्‍हें प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाया जाना चाहिए.

Advertisement

राम जेठमलानी ने यशवंत सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी पीएम पद के लिए सबसे योग्य हैं. जेठमलानी मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि मोदी 100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष हैं. उन्होंने कहा, 'राजनीति में धर्मनिर्पेक्ष और सांप्रदायिक शब्दों का दुरुपयोग हुआ है.'

राम जेठमलानी ने यह साफ किया कि लोकतंत्र में सबको अपनी राय रखने का हक है. हालांकि वे अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के नाम पर कुछ भी कहने से बचे.

राम जेठमलानी ने कहा, 'फिलहाल देश का मूड नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. अगर बीजेपी उन्हें प्रोजेक्ट करती है तो चुनाव में पार्टी को इसका फायदा होगा.' राम जेठमलानी के इस बयान को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता सीपी ठाकुर का समर्थन मिला है.

Advertisement
Advertisement