शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चंदुर्कर को महान गायिका लता मंगेशकर की आलोचना करने वाला बयान देने पर आड़े हाथों लिया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस नेता जिस पद पर बैठे हैं वह उसके लिए उपयुक्त नहीं हैं.
चंदुर्कर के बयान पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर उद्धव ने कहा, ‘पुरस्कार को इसलिए नहीं लौटाया जा सकता कि कुछ लोगों ने इसकी मांग की है.’
चंदुर्कर ने हाल ही में लता का जिक्र करते हुए कहा था कि सांप्रदायिक शक्तियों की तारीफ करने वालों से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को वापस ले लिया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि लता ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती हैं.