बीजेपी के पूर्व नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने वालों का मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ सम्मान किया, बल्कि जमकर तारीफ भी की. मामले में सभी छह आरोपियों की रिहाई के बाद उद्धव ने सभी से अपने आवास मातोश्री में मुलाकात की.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम को गिरफ्तारी और मंगलवार सुबह जमानत पर रिहाई के बाद सभी छह आरोपी शिवसैनिक गजानन पाटिल, दिनेश प्रसाद, अशोक वाघमारे, प्रकाश हस्बे, समाधान जगधव और वेंकटेश नायर मंगलवार को पार्टी प्रमुख से मिलने उनके आवास पहुंचे. बताया जाता है कि इस दौरान उद्धव ठाकरे ने जहां सबसे बारी-बारी मुलाकात की, वहीं सुधींद्र पर कालिख पोतने के लिए उनकी तारीफ भी की.
Shiv Sena workers accused of ink attack on Sudheendra Kulkarni met Uddhav Thackeray at Matoshree earlier today pic.twitter.com/D8bhN2MI2U
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
इस बीच कांग्रेस की ओर से टॉम वडक्कन ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने कालिख कांड के आरोपी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर लिया हो, तो वह उन्हें देश की रक्षा करने के लिए सीमा पर क्यों नहीं भेज देते.इससे पहले मंगलवार दिन में शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखित बयान देकर सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर हमला किया. उन्होंने फड़नवीस के सोमवार के बयान को खारिज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र शिवसैनिकों के कारण नहीं फड़नवीस के बयान के कारण बदनाम हुआ है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब का मुंबई में विमोचन का शिवसेना ने विरोध किया था. इसी के तहत विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिवसैनिकों ने सोमवार को आयोजनकर्ता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी थी.