एनडीए में प्रधानमंत्री पद के दावेदार की बहस को शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नया मोड़ दे दिया है. पार्टी के मुख पत्र सामना को दिए साक्षात्कार में उद्धव ने कहा है कि एनडीए को अपना पीएम उम्मीदवार जल्द से जल्द घोषित करना चाहिए.
उद्धव ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह इसे लेकर कोई असमंजस नहीं होना चाहिए. उद्धव के मुताबिक पीएम पद के लिए बाला साहेब ने सुषमा स्वराज का नाम सबसे पहले लिया था, लेकिन अगर एनडीए के पास कोई दूसरा विकल्प है तो घटक दलों में इस पर बातचीत होनी चाहिए.
गौरतरलब है कि बीजेपी के कुछ नेता और आरएसएस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन मोदी के नाम पर फिलहाल उद्धव ठाकरे ने कुछ नहीं कहा.
इससे पहले सामना में ही दिए साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए थे कि अगर राज ठाकरे दिल से उनसे हाथ मिलाना चाहें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इस बयान से तो ऐसा ही लगा कि सियासत में अलग-अलग राह चुनने वाले उद्धव और राज ठाकरे साथ हो जाएंगे.
'सामना' में तीन कड़ियों में दिए साक्षात्कार की दूसरी कड़ी में उद्धव ने जो कुछ कहा है उससे साफ है कि राज अगर चाहें तो उन्हें हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं. उद्धव ने कहा था, 'अगर कोई दिल से हमारे पास आता है तो मैं उसका स्वागत करूंगा.'