महाराष्ट्र के बदलापुर में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने शिवसेना के स्थानीय नेता केशव मोहिते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार
हथियार से उनकी हत्या की गई. मोहिते की हत्या के विरोध में बदलापुर के कुछ हिस्सों में शनिवार को बंद रहा.
45 वर्षीय मोहित पेशे से ऑटो ड्रावर थे और शिवसेना के उपशाखा प्रमुख थे. पुलिस ने बताया, 'शनिवार को उनके ऑटो में तीन लोग सवार हुए और उनसे MIDC चलने को कहा. वो ऑटो चला रहे थे और हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. मोहिते को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'
अभी तक हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहिते ने अंतिम सांस लेने से पहले अपने भाई को तीन नाम बताए थे-बाला लाड,
राजू लाड आौर रमेश सोल्से. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक साल पहले बदलापुर में शिव सेना के ही एक और नेता मोहन राउत की भी
हत्या हुई थी.
ये भी पढ़ें:
फैबइंडिया के चेजिंग रूम में MMS बना रहा था कर्मचारी, गिरफ्तार