scorecardresearch
 

बदलापुर में शिवसेना नेता केशव मोेहिते की हत्या

महाराष्ट्र के बदलापुर में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने शिव सेना के स्थानीय नेता केशव मोहिते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई. मोहिते की हत्या के विरोध में बदलापुर के कुछ हिस्सों में शनिवार को बंद रहा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र के बदलापुर में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने शिवसेना के स्थानीय नेता केशव मोहिते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई. मोहिते की हत्या के विरोध में बदलापुर के कुछ हिस्सों में शनिवार को बंद रहा.

Advertisement

45 वर्षीय मोहित पेशे से ऑटो ड्रावर थे और शिवसेना के उपशाखा प्रमुख थे. पुलिस ने बताया, 'शनिवार को उनके ऑटो में तीन लोग सवार हुए और उनसे MIDC चलने को कहा. वो ऑटो चला रहे थे और हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. मोहिते को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

अभी तक हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहिते ने अंतिम सांस लेने से पहले अपने भाई को तीन नाम बताए थे-बाला लाड, राजू लाड आौर रमेश सोल्से. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक साल पहले बदलापुर में शि‍व सेना के ही एक और नेता मोहन राउत की भी हत्या हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:
फैबइंडिया के चेजिंग रूम में MMS बना रहा था कर्मचारी, गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement