scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे चाहते तो नहीं होती शिव सेना रैली में मेरी बेइज्जतीः मनोहर जोशी

कल शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और स्पीकर रहे मनोहर जोशी को लताड़ लगाई थी तो आज मनोहर जोशी ने पलटवार करते हुए कह दिया कि दशहरा रैली में उनका विरोध पूर्व नियोजित था. बकौल जोशी, मैं ये नहीं कहूंगा कि इसके पीछे उद्दव ठाकरे का दिमाग था. आप चाहें तो यह कह सकते हैं.

Advertisement
X
शिव सेना नेता मनोहर जोशी
शिव सेना नेता मनोहर जोशी

कल शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और स्पीकर रहे मनोहर जोशी को लताड़ लगाई थी तो आज मनोहर जोशी ने पलटवार करते हुए कह दिया कि दशहरा रैली में उनका विरोध पूर्व नियोजित था. बकौल जोशी, मैं ये नहीं कहूंगा कि इसके पीछे उद्दव ठाकरे का दिमाग था. आप चाहें तो यह कह सकते हैं. लेकिन फिर ठाकरे पर निशाना साधते हुए वह बोले कि अगर पार्टी नेतृत्व चाहता, तो इन चीजों से बेहतर ढंग से निपट सकता था.

Advertisement

मनोहर जोशी ने कहा कि मैंने इस बारे में उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है. शिवसेना नेता के मुताबिक उद्धव पार्टी के नेता हैं. बाला साहेब के बेटे हैं. मुझे लगता है कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसके बारे में उन्हें अवगत कराऊं.

अपनी स्थिति साफ करते हुए मनोहर जोशी बोले कि मैं जबरन नाराजगी या अपनी हैसियत बढ़ाने की कोशिशों में नहीं लगा हूं. लेकिन ये सच है कि उस दिन शिव सैनिकों ने गलती की. फिर अपनी विनम्रता का प्रदर्शन करने के लिए जोशी यह भी बोले कि वे शिव सैनिक भी मेरी तरह पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं.

मुझे पहले ही पता था, बेइज्जती होगी

मनोहर जोशी ने कहा कि मुझे बुरा लग रहा है. यह नहीं होना चाहिए था. उनके मुताबिक मुझे अंदेशा था कि ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन फिर भी दायित्व के चलते वह वहां पहुंचे. जोशी ने कहा कि यह दुखद है कि किसी को मेरी भावना नजर नहीं आई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement