scorecardresearch
 

सियासी घमासान के बीच शिवसेना फिर बोली- सावरकर को मिले भारत रत्न

शिवसेना ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार शाम कहा कि हमने हमेशा इस बात का समर्थन किया है कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए.

Advertisement
X
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (फाइल फोटो-PTI)
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • शिवसेना की मांग- वीर सावरकर को मिले भारत रत्न
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उठा था भारत रत्न का मुद्दा

शिवसेना ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार शाम कहा कि हमने हमेशा इस बात का समर्थन किया है कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी सावरकर के लिए मरणोपरांत भारत रत्न की अपनी मांग को दोहराया था.

उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर हिंदुत्व के नायक विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर आजादी के समय प्रधानमंत्री बनते तो पाकिस्तान नहीं बनता. उस दौरान शिवसेना प्रमुख ने कहा था, 'मैंने नेहरू को भी वीर कहा होता, अगर उन्होंने जेल में महज 14 मिनट भी बिताई होती, जबकि सावरकर ने 14 साल जेल में बिताए. उन्हें अब हमारी सत्ताधारी हिंदुत्व सरकार (राजग) द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.'

Advertisement

शरद पवार को समझना मुश्किल!

इसके साथ ही शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा.

शिवसेना सांसद सोमवार को उनके आवास पर हुई मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा द्वारा महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पवार के लगभग 'यू-टर्न' लेने पर सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी.

महाराष्ट्र को मिलेगी स्थिर सरकार

राउत ने कहा, "आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द, दिसंबर की शुरुआत में, एक शिवसेना नीत गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में होगी . यह एक स्थिर सरकार होगी. उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर सेना को कोई संदेह नहीं है, लेकिन मीडिया इस पर संदेह पैदा कर रहा है.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement