पाकिस्तान से बातचीत का बार-बार विरोध करने वाली बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिव सेना ने दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद होने के नए सबूत सामने आने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर निशाना साधा है.
Everyone knows #Dawood is in Pakistan, but Pakistan has always been in denial mode, they must hand him over to India: Venkaiah Naidu
— ANI (@ANI_news) August 22, 2015
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा, 'दाऊद का भजन बंद करो, अगर आप में हिम्मत है तो पाकिस्तान में घुसो और उसके पकड़कर लेकर आइए.' उन्होंने कहा कि
शिवसेना तो हमेशा पाकिस्तान से द्वपिक्षीय बातचीत का विरोध करती आई है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'दुनिया का सबसे बड़ा सीक्रेट सामने आ गया है कि दाऊद कराची में रहता है और उसकी बेटी की शादी मशहूर क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे के साथ हुई है.
Every Govt be it NDA or UPA has handed dossiers after dossiers to Pak regarding #Dawood whereabouts: Manish Tewari pic.twitter.com/wpnxKe9AGm
— ANI (@ANI_news) August 22, 2015
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'सवाल यह है कि आप इन सबूतों का क्या करेंगे. पाकिस्तान आपको दाऊद को नहीं सौंपेगा. क्या आपके अंदर उसे पकड़कर लाने की
क्षमता है?