scorecardresearch
 

श‍िवसेना ने कहा- दाऊद का भजन बंद करो, हिम्मत है तो पाक में घुसकर उसे पकड़कर लाओ

पाकिस्तान से बातचीत का बार-बार विरोध करने वाली बीजेपी की सहयोगी पार्टी श‍िव सेना ने दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद होने के नए सबूत सामने आने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
श‍िव सेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)
श‍िव सेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

पाकिस्तान से बातचीत का बार-बार विरोध करने वाली बीजेपी की सहयोगी पार्टी श‍िव सेना ने दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद होने के नए सबूत सामने आने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर निशाना साधा है.

Advertisement
श‍िव सेना नेता संजय राउत ने कहा, 'दाऊद का भजन बंद करो, अगर आप में हिम्मत है तो पाकिस्तान में घुसो और उसके पकड़कर लेकर आइए.' उन्होंने कहा कि श‍िवसेना तो हमेशा पाकिस्तान से द्वप‍िक्षीय बातचीत का विरोध करती आई है.

कांग्रेस नेता अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'दुनिया का सबसे बड़ा सीक्रेट सामने आ गया है कि दाऊद कराची में रहता है और उसकी बेटी की शादी मशहूर क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे के साथ हुई है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'सवाल यह है कि आप इन सबूतों का क्या करेंगे. पाकिस्तान आपको दाऊद को नहीं सौंपेगा. क्या आपके अंदर उसे पकड़कर लाने की क्षमता है?

Advertisement
Advertisement