शिवसेना ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम रहे पाकिस्तानी कलाकारों को अपने देश वापस लौटने की धमकी दी है. पार्टी समर्थित एक यूनियन ने फिल्म निर्माताओं और चैनलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी प्रोडक्शन से बाहर निकालें, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
यह धमकी चित्रपट सेना ने दी है. चित्रपट सेना हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की यूनियन है, जिसे शिवसेना का समर्थन प्राप्त है.
शिवसेना की ताजा धमकी सोमवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 5 जवानों की हत्या के बाद आई है. गौरतलब है कि शिवसेना पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करती रही है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की भी मुखालफत की है.
इस बीच, धमकी का असर दिखने भी लगा है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में गुरुवार शाम को पाकिस्तानी गायिका सनम मारवी के कार्यक्रम को टाल दिया गया है.
शिवसेना के पाकिस्तान विरोध को इस बयान से भी आंका जा सकता है कि पार्टी सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कहा था कि जब तक पांच के बदले पचास सैनिकों का सिर नहीं काटा जाएगा तब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा.
गौरतलब है कि वीना मलिक, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहे हैं और खूब नाम और पैसा कमा रहे हैं.