महिलाओं को लेकर मानो नेताओं में संवेदना ही खत्म हो गयी है. जहां एक तरफ नेता महिलाओं को लेकर गलत बयानबाज़ी कर रहे हैं तो वहीं शिवसेना के विधायक प्रकाश बाला सावंत ने एक महिला को सरेआम कपड़े उतारकर मारने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में विधायक के ऊपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई के बांद्रा में रहने वाली एक महिला ने शिवसेना विधायक प्रकाश सावंत के ऊपर कथित तौर पर धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक सावंत ने महिला को धमकी दी कि वह लोगों के सामने उसके कपड़े उतार देंगे और पिटाई करेंगे. बांद्रा (पश्चिम) से शिवसेना विधायक सावंत और महिला का बांद्रा हाउसिंग सोसायटी के पुनर्विकास को लेकर विवाद चल रहा है.
सावंत (64) और पीड़िता (46) खेरवाड़ी के गांधीनगर सोसायटी में रहते हैं. खेरवाड़ी पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम 8 बजे की है. महिला ने खेरवाड़ी पुलिस थाने में सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. महिला ने एफआईआर में कहा है कि वह बस से उतरकर अपने घर की ओर जा रही थी तभी सावंत ने पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके साथ बदसलूकी की. पीड़िता के मुताबिक सावंत ने कहा, 'मैं सब के सामने तुम्हारे कपड़े उतार दूंगा और पिटाई करूंगा. इसके बाद पीड़िता और सावंत के बीच कहासुनी हुई. पीड़िता ने बाद में खेरवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सावंत को अपने बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया. जैसे ही सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर उनके समर्थकों तक पहुंची, सैंकड़ों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस टुकड़ी बुलानी पड़ी. पुलिस वालों के मुताबिक, गांधीनगर सोसायटी में हाउसिंग बोर्ड की 36 इमारतें हैं. पुनर्विकास के लिए कई सालों से प्रक्रिया चल रही थी. इसके चलते कई गुट बन गए थे. सावंत और पीड़िता समिति के सदस्य हैं. पुनर्विकास के लिए बिल्डर के चयन को लेकर सावंत और पीड़िता के बीच विवाद चल रहा था.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर सावंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का बयान ले लिया गया है. सावंत का भी बयान दर्ज किया गया है.