scorecardresearch
 

शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ ने राहुल को बिहारी माफिया बताया

शिवसेना मुखपत्र दैनिक `सामना` में राहुल को बिहारी माफिया बताया गया है और लिखा गया है कि उसकी मौत बिहारी स्टाईल में हुई है. इसमे राहुल को मारने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ की गई है.

Advertisement
X
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया राहुल राज
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया राहुल राज

सोमवार को मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए राहुल राज को लेकर महाराष्ट्र की क्षेत्रवादी राजनीति जोरों पर है. पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने ‘गोली का जवाब गोली से’ देने का बयान दिया. अब शिवसेना के मुखपत्र दैनिक `सामना` में राहुल के एनकाउंटर से संबंधित एक लेख छपा है.

लेख के अनुसार राहुल एक माफिया था और उसकी मौत बिहारी स्टाईल में हुई है. लेख में महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ भी हुई है. इसमें लिखा गया है कि महाराष्ट्र पुलिस ने राहुल को मार कर बहादुरी का परिचय दिया है.

गौरतलब है की राहुल की मुठभेड़ के बाद से ही कई सवाल उठ खड़े हुए हैं जिन्होने राहुल की मौत के बाद महाराष्ट्र पुलिस की ईमानदारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. बिहार की विभिन्न पार्टियों के कड़े विरोध के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार से एक रिपोर्ट भी तलब किया है.

Advertisement
Advertisement