scorecardresearch
 

शिवसेना ने किया केजरीवाल का अभिनंदन, 'सामना' में लिखा- 'राजनीति में AAP ने भी उतारे कपड़े'

मुंबई में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी के विवाद के बीच शिवसेना ने लिखा, 'हमाम में सब नंगे हैं, 'आप' ने भी कपड़े उतार दिए हैं. केजरीवाल और उनकी पार्टी का स्वागत है.'

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

मुंबई में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी के विवाद के बीच शिवसेना ने लिखा, 'हमाम में सब नंगे हैं, 'आप' ने भी कपड़े उतार दिए हैं. केजरीवाल और उनकी पार्टी का स्वागत है.'

Advertisement

'सामना' ने आम आदमी पार्टी के कामकाज पर उंगली उठाते हुए कहा कि पार्टी अपने सरकार के कामकाज की बजाए राष्ट्रीय धूलफें‍क के चलते सुर्ख‍ियों में हैं. शिवसेना ने कहा, 'जब से केजरीवाल बंगलुरु से लौटे हैं, उनकी 'खोखली खांसी' चली गई है. इसके चलते उन्होंने खोखले के बदले 'यला ठोका, त्याला ठोका यानी इसको ठोका, उसको ठोका का उद्योग शुरू किया है. इसे देखते हुए ये कहना पड़ेगा कि केजरीवाल राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं.'

'सामना' ने आम आदमी पार्टी की तुलना जनता पार्टी से कर डाली और लिखा, 'इंदिरा गांधी को पराभूत कर सत्ता में आई जनता पार्टी के नसीब में जिस तरह विभाजन का भोग आया, आज उसी दुर्दशा का शिकार केजरीवाल हो रहे हैं.'

शिवसेना ने कहा, 'वो पारदर्शी कामकाज की कितनी भी डींगे हांक लें पर इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को उन्होंने जिस तरीके से पार्टी द्रोही करार देकर निकाला वो पूरा मसला बेहद भयंकर है.'

Advertisement

शिवसेना ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने भारी अपेक्षा से आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी है, लेकिन 'आप' ने भी राजनीति में अपने कपड़े उतार दिए है, इतनी ही बात है.'

Advertisement
Advertisement