महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शिवसेना के सांसद चंद्रकांत खैरे उस वक्त विवाद में घिर गए जब वह एक औद्योगिक इलाके में अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद एक तहसीलदार को अपशब्द कहते हुए कैमरे में कैद हो गए.
यह घटना गुरुवार शाम वालुज एमआईडीसी इलाके की है. ऐसा लगता है कि अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान के दौरान मंदिरों को ढहाने से वह नाराज थे. उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला कलेक्टर निधि पांडे ने वालुज में छह धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेश दिया. तहसीलदार रमेश मुनलोड ने अतिमक्रमण हटाने के अभियान का नेतृत्व किया.
शिवसेना के सांसद ने तसीलदार को औरंगजेब की औलाद कहा तथा दूसरे अपशब्द भी बोले. मामले के सामने आने के बाद खैरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार हिंदुओं की भावनाओं को
आहत कर रही है.
इनपुट: भाषा