scorecardresearch
 

'सैंडिलमार' सांसद नहीं कर पाए प्लेन से सफर, ट्रेन पर हुए सवार, कैमरे देख भागे

एअर इंडिया के बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पलों से मारने वाले शिवसेना सांसद शुक्रवार की सुबह तक खुब शेखी बघार रहे थे लेकिन शाम होते-होते उनकी सारी हेकड़ी निकल गई और सांसद महोदय प्लेन के बजाए ट्रेन से मुम्बई निकल गए.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़

Advertisement

एअर इंडिया के बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पलों से मारने वाले शिवसेना सांसद शुक्रवार की सुबह तक खुब शेखी बघार रहे थे लेकिन शाम होते-होते उनकी सारी हेकड़ी निकल गई और सांसद महोदय प्लेन के बजाए ट्रेन से मुम्बई निकल गए.

गौरतलब है कि शिवसेना के चप्पलबाज सांसद रवींद्र गायकवाड़ की करतूत के बाद एअर इंडिया और इंडिगो ने उनकी टिकट कैंसल कर दी थी. सुबह तक संसाद महोदय कह रहे थे कि वो प्लेन से ही सफर करेंगे. लेकिन आखिर में उन्हें दिल्ली से पुणे के लिए ट्रेन लेनी पड़ी.

सांसद महोदय की इस गुपचुप ट्रेन यात्रा को 'आज तक' ने ट्रैक कर लिया राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद महोदय के सामने कैमरा हाजिर था.

कैमरे को सामने देखकर सांसद महोदय अचकचा गए और फिर उन्होंने अपने हाथ से अपने आंख, मुंह और कान बंद करने वाले भाव दिए. मानो कह रहे हों-गलती हो गई.

Advertisement

आपको बता दें कि इसके अलावा एअर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करवाई हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब उनकी हरकत की जांच करेगी. इतना सब होने के बावजूद चप्पलमार सांसद की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को वो एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पलों से पीटने पर अपनी छाती ठोंक रहे थे. जबकि शुक्रवार को वो माफी मांगना तो दूर बल्कि एयर इंडिया से ही माफी की मांग कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement